आठ साल बाद भी नहीं मिला ई रिक्शा ,रिक्शा चालकों ने निगम और सरकार पर जताई नाराजगी
धनबाद ।धनबाद में रिक्शा चालकों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर झारखण्ड सरकार के द्वारा 2017 में धनबाद नगर निगम के द्वारा 125 रिक्शा चालकों का चयन कर ई रिक्शा देने की बात कही गयी थी । सरकार के आदेश पर उस समय 25 ई-रिक्शा की खरीदारी कर चौबीस चालक को वितरण भी किया गया था पर बाकी बचे 101 रिक्शा चालकों को निगम के द्वारा पिछले आठ वर्षों से आवासन देकर लौटा दिया जा रहा है। जिसको लेकर रिक्सा चालकों ने क्ई बार निगम और परिवहन विभाग से गुहार भी लगाई पर आज तक उन्हें झारखण्ड सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पाया । झारखण्ड रिक्शा मजदुर संघ के बैनर तले आज भी नगर आयुक्त को आवेदन देकर ध्यान आकर्षित करवाया गया है । और साथ ही जल्द से जल्द मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन की चेतावनी दी
Leave a Comment