साइबर पुलिस ने टुंडी नीमाटाड़ जंगल मे छापेमारी कर साइबर अपराधी को ठगी करते दबोचा, एक अन्य हो गया फरार,मौके से सात मोबाइल,13 सिम जब्त,महाराष्ट्र और एमपी के व्यक्ति से किया गया है ठगी,प्रतिबिंब एप की मदद से साइबर पुलिस को मिली सफलता
धनबाद।धनबाद साइबर पुलिस ने टुंडी थाना क्षेत्र के नीमाटाड़ जंगल मे छापेमारी कर साइबर अपराधी को ठगी करते पकड़ने में सफलता पाया है।एक अन्य पुलिस को देख फरार हो गया।मौके से पुलिस ने सात मोबाइल,13 सिम जब्त किया है।साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया।
साइबर डीएसपी ने बताया कि प्रतिबिंब एप की मदद से साइबर अपराधी को जंगल मे छापेमारी कर पकड़ा गया है।पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम सतीश कुमार मंडल, उम्र करीब 22 वर्ष, थाना टुंडी का रहने वाला है।भागे साइबर अपराधी का नाम रवि मण्डल है।
साइबर डीएसपी ने कहा कि RBL बैंक के नाम से एक वाटसएप बना हुआ है एवं RBL का क्रेडिट कार्ड का Apk File वाहटसएप पर भेजकर Apk File डाउनलोड़ करवा कर लोगों से ठगी कर पैसों की निकासी कर लेता है।दो नम्बर पर पूर्व से प्रतिबंब एप में दर्ज है।जिससे कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के व्यक्ति से ठगी किया गया है।गिरफ्तार साइबर अपराधी से पूछताछ किया जा रहा है।
Leave a Comment