धनबाद ।धनबाद में रिक्शा चालकों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर झारखण्ड सरकार के द्वारा 2017 में धनबाद नगर निगम के द्वारा 125 रिक्शा चालकों का चयन कर ई रिक्शा देने की बात कही गयी थी । सरकार के आदेश पर उस समय 25 ई-रिक्शा की खरीदारी कर चौबीस चालक को वितरण भी किया गया था पर बाकी बचे 101 रिक्शा चालकों को निगम के द्वारा पिछले आठ वर्षों से आवासन देकर लौटा दिया जा रहा है। जिसको लेकर रिक्सा चालकों ने क्ई बार निगम और परिवहन विभाग से गुहार भी लगाई पर आज तक उन्हें झारखण्ड सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पाया । झारखण्ड रिक्शा मजदुर संघ के बैनर तले आज भी नगर आयुक्त को आवेदन देकर ध्यान आकर्षित करवाया गया है । और साथ ही जल्द से जल्द मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन की चेतावनी दी
आठ साल बाद भी नहीं मिला ई रिक्शा ,रिक्शा चालकों ने निगम और सरकार पर जताई नाराजगी
धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद
धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…
टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।
