जनता को अपने झांसे में फंसा कर पंप ऑपरेटर ने ठगे लाखों रुपए

कतरास : जमुनिया शहरी जलापूर्ति योजना जहां WTP खानूडीह से कतरास ECR में पानी की सप्लाई की जाती हैं जिसके बाद कतरासवासियों को पानी मिलता है.
कतरास ECR में एक बड़ा मामला प्रकाश में आ रहा है जहां कार्य कर रहे एक पंप ऑपरेटर ने मैंन सर्विस लाइन से दर्जनों पानी के अवैध कनेक्शन कर डाले और जनता को वैध कनेक्शन बोल कर लाखों रुपए ठग लिए.
अब ठगी का शिकार हुई जनता दर दर भटक रही है. इतना ही नहीं पंप ऑपरेटर ने एक एक कनेक्श का 30 से 3500 हज़ार वसूला है. अब एक पंप ऑपरेटर को कनेक्शन करने का जिम्मा किसने दिया या एक बड़ा सवाल है…?
परत दर परत पूरा खुलासा जल्द….
Leave a Comment