ईसीएल कर्मी का शव पेड़ से लटकता पाया गया,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज जाँच में जुटी
धनबाद- धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में स्थित चापापुर कोलियरी के 10 नंबर माइंस के पास पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शव की पहचान ECL चापापुर कोलियरी में कार्यरत 50 वर्षीय नंदू राय के रूप में की गई है। जो ECL कोलियरी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था जो पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि नंदू राय कल दोपहर से ड्यूटी पर गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की फिर निरसा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वही आज सुबह उनका शव चापापुर कोलियरी के 10 नंबर माइंस के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला।हालांकि परिजनों ने किसी पर सीधा शक नहीं जताया है, लेकिन उन्होंने इसे हत्या की आशंका के रूप में देखा है। शव मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही निरसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। और शव पोस्टमार्टम के लिए धनबाद SNMMCH अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस ने बताया प्रथमदृष्टया आत्महत्या प्रतीक हो रहा है शव के शरीर में कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा।
Leave a Comment