निरसा विधानसभा विधायक अरूप चटर्जी शामिल हुए और असंगठित मजदूरों की मांगों का पुरजोर समर्थन किया



तेतुलमारी ।बीसीसीएल के कतरास एरिया 4 के महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर असंगठित मजदूर मोर्चा के बैनर तले असंगठित मजदूरों ने 41 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरने में निरसा विधानसभा के विधायक अरूप चटर्जी शामिल हुए और असंगठित मजदूरों की मांगों का पुरजोर समर्थन किया।
धरना स्थल पर पहुंचने पर विधायक अरूप चटर्जी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि हम मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अगर उनकी जायज मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे। सरकार और बीसीसीएल प्रबंधन को मजदूरों की समस्याओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। बाघमारा क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित रख कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस के साथ मिलकर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जो सरकार के गाइड लाइन के खिलाफ है।
धरने में बड़ी संख्या में मजदूरों और संगठन के नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर मजदूरों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
धरना में मजदूरों ने एकजुटता का संकल्प लिया और अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। असंगठित मजदूर मोर्चा 41 सूत्री मांग पत्र पर जल्द प्रबंधन की ओर से वार्ता कराने और सभी मांगों को पूरा करने की मांग की। मैके पर कॉल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री भोला सिंह, बृजेश सिंह, मुखराम रवानी, परदेशी चौहान, लिखखेंडर पासवान, विकास सिंह, पप्पू पांडेय राज कुमार चौहान एवं संघअन्य लोग मौजूद
Leave a Comment