भाटडीह ओपी प्रभारी ने दो मोटर साईकिल सहित एक टन अवैध कोयला किया जब्त ।


कतरास: बाघमारा अनुमंडल के अंतर्गत भाटडीह ओपी के ओपी प्रभारी अनिल कुमार मंडल ने अवैध कोयला लदा हुआ दो मोटर साईकिल लगभग एक टन अवैध कोयला के साथ मोटर साईकिल नम्बर जेएच 09 एक्स 0834 और मोटर साईकिल नम्बर जेएच 09 जे 9913 को जब्त कर भाटडीह ओपी परिसर में लाया गया है । दोनो मोटर साईकिल सवारी भागने मे सफल रहे । पुलिस ने एक टन अवैध कोयला, दो मोटर साईकिल एवं दोनों मोटर साईकिल के अज्ञात ऑनर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है I
Leave a Comment