मधुबन थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह खरखरी बस्ती के ग्रामीणों ने कोयला लदा एक मोटर साइकिल पकड़ कर मधुबन थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया है।

कतरास।मधुबन थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह खरखरी बस्ती के ग्रामीणों ने कोयला लदा एक मोटर साइकिल पकड़ कर मधुबन थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया है।बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से आशाकोठी खटाल,खरखरी खटाल, फुलारीटांड खटाल और उसके आस पास के लोगों के द्वारा अवैध रूप से कोयले को काट कर ईट भट्टा तथा होटलों में बेचने का काम करते है। कोयले की आवाजाही के लिए वे लोग खरखरी बस्ती से होकर गुजरते है।खरखरी बस्ती के ग्रामीण लगातार इस मार्ग से कोयले को ले जाने का विरोध करते आ रहें है।ग्रामीणों का कहना है कि ये गांव का रास्ता है औरतें और बच्चे आने जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते है।कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।इसलिए ये लोग कोई दूसरे रास्ते से कोयला ले कर जाएं।बुधवार की सुबह जैसे ही कुछ लोग खरखरी बस्ती के रास्ते से कोयला ले कर जाने लगे तो ग्रामीण एकजुट हो कर एक कोयला लदा मोटरसाइकिल को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।मधुबन पुलिस ने मोटर साईकिल एव कोयला को जब्त थाना ले आई है।
Leave a Comment