बिजली घर मे काम कर रहे बीसीसीएल कर्मी की करंट लगने से हुई मौत,परिजन ने लगाया प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप,परिजन ने मुवाबजा और नियोजन देने की माँग किया
धनबाद।धनबाद बीसीसीएल एरिया10 कुजामा कोलयरी बिजली घर मे डियूटी के दौरान कर्मी कुलदीप साव की करंट लगने की मौत हो गई।बीसीसीएल कर्मी बिजली घर में काम कर रहा था इसी दौरान किसी ने बिजली चालू कर दिया।11 हजार वोल्ट का करंट बीसीसीएल कर्मी को लगा।आनन फानन में बीसीसीएल कर्मी को सेंटर अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जानकारी पाकर परिजन, साथी कर्मी अस्पताल पहुँच गया।
वही परिजन ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनके भाई की मौत हुई है।बिजली घर मे काम कर रहा था।आचनक बिजली चालू कर दिया गया।जिससे करंट लगा जिसके कारण मौत हो गया।बीसीसीएल प्रबंधन भाई के पत्नी या बेटे को नियोजन दे।साथ ही मुवाबजा दे।
वही यूनियन नेता ने कहा घटना दुखद है।प्रबंधन की लापरवाही के कारण मौत हुई है।आश्रित को नियोजन मुवाबजा दे।साथ ही दोषी पर कार्रवाई करे।
Leave a Comment