मृत बीसीसीएल कर्मी देवशंकर भुइंया के परिजन को नियोजन देने को लेकर सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय मे हुई वार्ता

तेतुलमारी। मृत बीसीसीएल कर्मी देवशंकर भुइंया के परिजन को नियोजन देने को लेकर सोमवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय मे वार्ता हुई जिसमें जीएम सुधाकर प्रसाद ने मृतक की पत्नी राखी देवी को तीन माह के अंदर नियोजन देने की बात कही कहा कि इसके लिए कागज कार्यालय मे जमा करे। इस दौरान प्रबंधन ने दाह संस्कार के लिए मुवावजा भी दिया। वार्ता मे पुलिस, प्रबंधन, संयुक्त मोर्चा समर्थक के अलावा मृतक के स्वजन शामिल हुए थे। इसके पूर्व संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने मृतक के शव को तेतुलमारी कोलियरी के पीएसटी दो नंबर हाजिरी घर से उठाकर सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय मे रखकर प्रदर्शन किया। बताया जाता है। कि तेतुलमारी कोलियरी के पीएसटी दो नंबर खदान मे जेनरल मजदुर के पद पर कार्यरत 37 वर्षीय देवशंकर भुइंया का शव कतरास के कुमारीजोर के समीप शव पाया गया था, पुलिस पहूंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया था और शव उसके परिजन को सौंप दिया था। परिजन मृतक के शव को तेतुलमारी कोलियरी के पीएसटी दो नंबर कोलियरी मे रख दिया और नियोजन देने की मांग करने लगे। रविवार को अलावा विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहूंच कर वार्ता किया था लेकिन बेनतिजा रहा था। वार्ता में महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद, एपीएम अशोक कुमार, कतरास थानेदार असित कुमार,थानेदार सत्येंद्र यादव के अलावा मृतक के स्वजन एवं यूनियन के रामेश्वर सिंह, मो शरीफ,भीम महतो, शहजाद हुसैन,लखन यादव,लक्ष्मण पासवान, अनिल निषाद, सियाराम सिंह,अजय निषाद आदि शामिल थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!