निरसा थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे,10मोबाइल,16सिम,एटीएम, क्रेडिट कार्ड सहित कई कागजात किये जब्त


धनबाद। धनबाद जिले में साइबर अपराधी सक्रिय हो गये है।जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहकर ये साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे है।वही पुलिस साइबर अपराधियों के मनसूबे को विफल करने का पूरा प्रयास कर रही है।

साइबर क्राइम की पुलिस एवं निरसा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना अंतर्गत पिठाकियारी में संयुक्त छापेमारी कर साइबर गिरोह के तीन सदस्यों मुकेश रविदास, लक्ष्मण रविदास, सुखदेव रविदास को पकड़ने में सफलता मिली है। साथ ही मौके से 10 मोबाइल,16 सिम,एटीएम,क्रेडिट कार्ड,कई कागजात को बरामद कर जब्त किया।निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

वही निरसा एसडीपीओ ने कहा कि निरसा थाना क्षेत्र के पिठाकियारी तालाब के पीछे छोटकू रविदास के घर में छापेमारी की गई। जिसमें तीन अभियुक्त मुकेश रविदास, लक्ष्मण रविदास, सुखदेव रविदास को एटीएम, क्रेडिट कार्ड, साइबर ठगी में प्रतियुक्त मोबाइल, सिम व दस्तावेज के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। साथी ही पूछताछ के क्रम में बताया गया कि उनके अन्य सहयोगियों द्वारा इन्हें मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाता था।जिससे ठगी कर पैसा साथियों के खाते में डलवाते थे। साथियों द्वारा उक्त पैसे को निकाल कर 40 प्रतिशत काटकर शेष बचे थे राशि को इन लोगों को दे दिया जाता था। इनके पास प्रतिबिंब  में प्लोटेड एक सिम भी पकड़ा गया है। जिसके विरुद्ध तेलंगाना एवं तमिलनाडु में साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। जप्त सूची में 10 मोबाईल फोन,16 सिम कार्ड,ठगी किए गए मोबाईल नंबरों का दस्तावेज हाथ लगी है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!