बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के 15 कोल कर्मी को सेवानिवृत्ति पर भाविन विदाई देते हुए महाप्रबंधक


तेतुलमारी । बुधवार को बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या 4 अंतर्गत कार्यरत 15 कोल कर्मी को सेवानिवृत हुने पर कर्मियों को महाप्रबंधक, कतरास क्षेत्र, राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी को कर्मियों को कम्पनी द्वारा द्वारा प्रदत्त उपहार वं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी सभी सेवानिवृत्ति कोल कर्मियों का भविष्य निधि विभाग द्वारा भविष्य निधि में जमा राशि के भुगतान हेतु पत्र जारी किया गया उक्त अवसर पर कतरास क्षेत्र के सभी श्रमिक संघ के सम्मानित प्रतिनिधिगण, क्षेत्रिय प्रबंधक वित एच.पी.दीक्षित, क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक, उम्मंग कुमार ठक्कर, पावन वत्स, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मनोज कुमार, बनमाली दास वं सहयोगी, सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के परिजन एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे
Leave a Comment