तेतुलमारी में ज्ञान वाटिका लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ


तेतुलमारी: तेतुलमारी में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई। क्षेत्र के ज्ञान पिपासुओं के लिए ज्ञान वाटिका लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर तेतुलमारी क्षेत्र के वरिष्ठ अध्यापक वं मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है, और एक मजबूत समाज की निर्माण शिक्षा के माध्यम से ही किया जा सकता है जा उन्होंने इस पहल को तेतुलमारी जैसे क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा बताया
लाइब्रेरी के निदेशक हिमांशु चन्द्रवंशी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ज्ञान वाटिका सिर्फ एक लाइब्रेरी नहीं, बल्कि एक प्रेरणा केंद्र है, जहां से विद्यार्थी न केवल अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, बल्कि अपनी जिज्ञासाओं को भी नया आयाम दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, क्योंकि यहां शांति और अनुशासनपूर्ण माहौल में छात्र जितनी देर चाहें, बिना किसी बाधा के अध्ययन कर सकते हैं।
इस शुभ अवसर पर नगरी कलाॅ दक्षिण पंचायत मुखिया श्री अशोक ठाकुर, अनिल कुमार, संतोष कुमार, जमुआटांड़ पंचायत मुखिया श्री निरंजन कुमार गोप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए यदुनाथ सिंह चौधरी, दिनेश रवानी, जे. एल. महतो, तथा नगरी कलाॅ उत्तर पंचायत की भूतपूर्व मुखिया श्रीमती सुभद्रा देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
सभी अतिथियों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्ञान वाटिका लाइब्रेरी निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक वरदान साबित होगी। इस भव्य शुभारंभ के साथ ही तेतुलमारी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उड़ान भरी है, जो यहां के छात्रों को सफलता की राह पर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होगी।
Leave a Comment