लोदना एरिया 10 जीनागोरा देवप्रभा आउटसोर्सिंग में ग्रामीणों व आउटसोर्सिंग के गुर्गों के बीच हिंसक झड़प, मामला में सिंदरी विधायक SNMMCH में इलाजरत घायलों से मिलने पहुँचे, घटना के दिन का वीडियो आया सामने।
धनबाद ।धनबाद जिले के लोदना बीसीसीएल एरिया 10 जीनागोरा स्थित एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में शनिवार को ग्रामीणों और आउटसोर्सिंग के गुर्गों के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है।हिंसक झड़प की घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों से सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
वही घटना के दिन का वीडियो सामने आया है।वीडियो में आउटसोर्सिंग कम्पनी के गुर्गे लाठी डंडे नकाब पहन ग्रामीणों के पास पहुँचते है।आचनक महिला पुरुष सभी पर लाठी बरसाना जारी कर देते है।ग्रामीण अपनी जान बचा भागते नजर आ रहे है।
वही विधायक ने घटना पर सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधा कहा आउटसोर्सिंग के संचालन बीजेपी के लोग कर रहे जिसका नतीजा है कि ग्रामीणों के साथ मारपीट किया जा रहा है।वही झड़प के मामले में पुलिस ने अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें एक एफआईआर पुलिस की ओर से, एक ग्रामीणों की ओर से, और एक बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से दर्ज की गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
वही घायलों से मिलने के बाद विधायक चंद्रदेव महतो ने बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनियां जबरन ग्रामीणों की जमीन पर ओवरबर्डन (ओबी) गिरा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में बीसीसीएल प्रबंधन से पहले ही बातचीत की गई थी, जिसमें यह तय हुआ था कि जब तक रैयतों के जमीन विवाद का समाधान नहीं होगा, तब तक ओबी डंपिंग नहीं की जाएगी। सिंदरी विधायक ने इस घटना को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन की नीतियों पर सवाल उठाया और चेतावनी दी कि यदि ग्रामीणों के अधिकारों का हनन होता रहा, तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन गुंडा पालकर ग्रामीणों को धमका रहे हैं। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Leave a Comment