बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी कोल डंप के असंगठित कोयला मजदूरो ने प्रदर्शन करते हुये प्रबंधन के खिलाफ नारेबाज

कतरास । बीसीसी एल सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी कोल डंप के असंगठित कोयला मजदूरो ने प्रदर्शन करते हुये प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये डंप के अध्यक्ष सह मूखिया अशोक ठाकुर व मजदूरो के सरदार मनोज मल्लाह ने कहा कि प्रबंधन जानबूझकर मजदूरो का शोषण कर रही है,जबकि डी ओ ऑफर बढ़ाने व प्रयाप्त कोयला देने से हमसब लगभग 750 असंगठित मजदूरो को रोजी रोटी बरकरार रह सकती है,मजदूर प्रतिनिधिदय ने संयुक्त रूप से कहा कि जल्द हो हमारी मांगो का प्रबंधन निष्पादन नही करती है, तो बाध्य होकर तेतुलमारी कोलियरी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करके विरोध जताएँगे,50 वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज व अब हमारी पीढ़ी ट्रक लोडिंग का कार्य मे लगे है,जरूरत पड़ी तो चरणबद्ध आंदोलन को होंगे बाध्य। तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एस के दास में मीडिया से बातचीत में बताया कि डी ओ बढ़ाने व निरंतर उत्पादन के लिये समस्या का समाधान के लिये उच्य प्रबंधन से बात करके निष्पादन की बात कही

आक्रोशित मजदूरो ने कहा कि कोयला रहते डी ओ के अभाव में असंगठित मजदूरो के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो रहा है।जिसे प्रबंधन चाहे तो समाधान हो सकता है।मौके पर रामचन्द्र प्रसाद,फेकू मल्लाह,भीम पासवान,बिनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार,अजीत रवानी,सुरेश भुइँया,बिनोद सिंह,राजाराम भुइँया, एस सिंह,मैना देवी, कौशिल्या देवी,पूजा देवी,उर्मिला देवी,दुलारी देवी,तेतरी देवी सहित सैकड़ों असंगठित मजदूर व एजेंट एस के दास, कोलियरी प्रबंधक संतोष चौधरी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!