तेतुलमारी में ज्ञान वाटिका लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ

तेतुलमारी: तेतुलमारी में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई। क्षेत्र के ज्ञान पिपासुओं के लिए ज्ञान वाटिका लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर तेतुलमारी क्षेत्र के वरिष्ठ अध्यापक वं मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होने संबोधन में  कहा कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है, और एक मजबूत समाज की निर्माण शिक्षा के माध्यम से ही किया जा सकता है जा उन्होंने इस पहल को तेतुलमारी  जैसे क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए  विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा बताया

लाइब्रेरी के निदेशक हिमांशु चन्द्रवंशी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ज्ञान वाटिका सिर्फ एक लाइब्रेरी नहीं, बल्कि एक प्रेरणा केंद्र है, जहां से विद्यार्थी न केवल अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, बल्कि अपनी जिज्ञासाओं को भी नया आयाम दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, क्योंकि यहां शांति और अनुशासनपूर्ण माहौल में छात्र जितनी देर चाहें, बिना किसी बाधा के अध्ययन कर सकते हैं।

इस शुभ अवसर पर नगरी कलाॅ दक्षिण पंचायत मुखिया श्री अशोक ठाकुर, अनिल कुमार, संतोष कुमार, जमुआटांड़ पंचायत मुखिया श्री निरंजन कुमार गोप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए यदुनाथ सिंह चौधरी, दिनेश रवानी, जे. एल. महतो, तथा नगरी कलाॅ उत्तर पंचायत की भूतपूर्व मुखिया श्रीमती सुभद्रा देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

सभी अतिथियों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्ञान वाटिका लाइब्रेरी निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक वरदान साबित होगी। इस भव्य शुभारंभ के साथ ही तेतुलमारी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उड़ान भरी है, जो यहां के छात्रों को सफलता की राह पर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होगी।

  • Related Posts

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद

    धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद

    कुख्यात आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मौत,धनबाद पुलिस यूपी रवाना

    झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई: राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

    झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई: राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

    राजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना

    राजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना

    मोडीडीह कोलयरी कार्यालय में निलंबन रद्द करने व झूठा मुकदमा उठाने की मांग को लेकर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन

    मोडीडीह कोलयरी कार्यालय में निलंबन रद्द करने व झूठा मुकदमा उठाने की मांग को लेकर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन
    error: Content is protected !!