सिंदरी FCI की जमीन मकान पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण को किये ग्रामीणों को नोटिस देने आए कर्मियों अधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा किया हंगामा
धनबाद।धनबाद के सिंदरी स्थित FCI (फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) की जमीन और मकान पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस देने पहुंचे एफसीआई के कर्मियों और अधिकारियों को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। घटना के बाद इलाके में भारी हंगामा मच गया। वही FCI प्रबंधन का कहना है कि सिंदरी में उनकी जमीन पर पिछले कई दशकों से लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। इन जमीनों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। वही एफसीआई के अधिकारी जब नोटिस देने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका घेराव कर विरोध जताया और अधिकारियों को वहां से खदेड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे इस जमीन पर चार पीढ़ियों से रह रहे हैं। उनका तर्क है कि उन्होंने इस जमीन पर अपने घर बनाए हैं और इसे छोड़ना संभव नहीं है। ग्रामीण एफसीआई प्रबंधन को किराया देने के लिए तैयार हैं, लेकिन जमीन खाली करने के खिलाफ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सिंदरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ग्रामीणों और एफसीआई अधिकारियों के बीच बातचीत कर मामले को शांत कराया।
Leave a Comment