मुहाना खोल अवैध कोयले के कारोबार में अंगारपथरा ओपी प्रभारी को विधाता बनने से रोकी महिलाओं

पत्रकार के सवाल पर बचते रहे प्रभारी , लेकिन महिलाओं का आरोप अवैध कोयला कारोबार में प्रभारी है मास्टरमाइंड
कतरास । झारखंड के धनबाद जिले में अवैध खनन का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। रविवार को स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फिर एक बार फूट पड़ा जब उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस और कतरास क्षेत्र सीआईएसएफ पर दबाव बनाया।
क्या है मामला?
बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में अवैध खनन से स्थानीय लोगों के घर जमीन दोज का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही है और स्थानीय पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
महिलाओं का प्रदर्शन
स्थिति बिगड़ने पर महिलाओं ने सीआईएसएफ के वाहन को घेर लिया। पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारी इस मामले में कोई जवाब देने को तैयार नहीं थे। अंततः महिलाओं के दबाव में प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी।
सूत्रों की मानो तो भोलू, श्रीकांत, अनूप और बुचुन के द्वारा पूरा अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोयला।का कारोबार संचालित किया जा रहा आज दूसरे दिन भी दूसरे मुहाने भराई को लेकर महिला फिर एक बार कतरास क्षेत्र संख्या 4 अंगारपथरा सीआईएस एफ कैंप पहुंच विरोध प्रदर्शन करने लगी जिसके बाद सीआई एस एफ द्वारा महिलाओं को यह आश्वासन देकर भेज दिया गया कि दुसरे भी मुहाने को एक-दो घंटा में बंद कर दिया जाएगा जिसके बाद महिला लौट गई वहीं प्रबंधन द्वारा खानापूर्ति कर एक हाईवा ओबी गिरकर दिया गया
Leave a Comment