रास्ता को बंद करने को लेकर पुर्व मुखिया ने प्रबंधक से किया अभद्रता, ईस्ट बसुरिया ओपि में हुआ सुलहनामा

तेतुलमारी। बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के निचितपूर कोलियरी के  प्रबंधक ब्रजेश भारती ने‌ बढ़ते कोयला चोरी को रोकने के लिए माइंस में अनाधिकृत रास्ते को बंद किये जाने पर मोहलीडीह पंचायत के पुर्व मुखिया मो आजाद ने‌ प्रबंधक से अभद्रता किया, इसके उपरांत   गांव से आदमी लाकर हाथापाई करने का भी आरोप लगाते हुए ईस्ट बसुरिया ओपी में शिकायत किया। प्रबंधक ब्रजेश भारती ने कहा कि महाप्रबंधक के आदेश पर माइंस में अनाधिकृत रास्ते को बंद कर रहे थे तभी पुर्व मुखिया रास्ता खोलने का दबाव बनाते अभद्रता किया। इधर पुर्व मुखिया मो आजाद का कहना है कि जो रास्ता बंद किया जा रहा था, वह आमजन का बहुत पुराना रास्ता है, प्रबंधक ने पद का गलत उपयोग करते हुए जनहित का ख्याल नही रखा, पुर्व मुखिया होने के उपरांत हमेशा कंपनी को सहयोग किया है।
इस मामले में ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रुपेश कुमार दुबे ने कहा मामला ओपी में आया था,दोनों ने सुलहनामा कर लिया है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!