धनबाद।धनबाद एसएनएमएमसीएच ओपीडी के आर्थोपेडिक विभाग में जमकर हंगामा हुआ।आर्थोपेडिक विभाग में मरीज और मेडिकल स्टाफ के बीच मारपीट हो गई।थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।बाद अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।
अन्य दिनों की अपेक्षा आर्थोपेडिक विभाग में आज मरीजों की संख्या अधिक थी।इस दौरान झरिया से आई मीना नाम की एक मरीज , उसका बेटा और आर्थोपेडिक विभाग की एक महिला मेडिकल स्टाफ आपस में भीड़ गई।दोनों ओर से मारपीट हुई।जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गए।जिसके कारण अन्य मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।अस्पताल के निजी गार्ड मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया।
दोनों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है।झरिया से पहुंची महिला मीना देवी का कहना है कि उसे पैर की एड़ी में दर्द की शिकायत थी।डॉक्टर से वह दिखा चुकी थी।डॉक्टर के द्वारा खून जांच के लिए कहा गया था।जांच कराकर वापस रिपोर्ट दिखाने के लिए पहुंचे थे।लेकिन आर्थोपेडिक विभाग की मेडिकल स्टाफ के द्वारा उसे घुसने नहीं दिया गया,उसके साथ मारपीट की गई।
वहीं आर्थोपेडिक विभाग में तैनात मेडिकल स्टाफ फिरदौस ने बताया कि मरीजों की भींड काफी थी।मीना देवी काफी देर से पहुंची थी।भींड काफी होने के कारण लाइन लगवाने लगे।इस दौरान उस महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।काफी देर बाद वह दरवाजा खोली।जिसके बाद महिला और उसके साथ आया एक लड़का मेरे साथ मारपीट की।
वहीं मीना देवी के बेटे राजेश ने कहा कि दूसरी बार हम अपनी मां को दिखाने के लिए पहुंचे।महिला मेडिकल स्टाफ के द्वारा मां के साथ मारपीट की गई है।