तेतुलमारी।साधोबाद, खरनी , बरबड्डा निवासी सह कर्मी संजीत कुमार महतो, पिता स्वं रवीन्द्र नाथ महतो, उम्र 31 वर्ष शुक्रवार को मौत हो गया,शनिवार को शव को पोस्टमार्टम कराकर, आश्रित को तत्काल नियोजन की मांग को लेकर तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर रख दिया, परिजन समेत, विभिन्न संघ, पार्टी, यूनियन प्रतिनिधि, आंदोलन पर उतर आये,करीब 30 घंटे चले आंदोलन के बाद सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में रविवार को देर शाम मृतक की पत्नी रूम्पा कुमारी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौपा गया जिसके बाद शव को उठाया गया और आंदोलन समाप्त हुआ । मौके पर सभागार में प्रबंधन की ओर से एजीएम के के सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, तेतुलमारी परियोजना पदाधिकारी एस के दास, कोलियरी कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार के अलावा संघ व यूनियन, पार्टी संगठन की ओर से डुमरी विधायक जयराम महतो, पुर्व मुखिया नरेश महतो, मो आजाद, मुखिया राजेन्द्र महतो,दीपक रवानी, यूनियन के संतोष मिश्रा, सहजादा हुसैन, रमेश सिंह, खगेन्द्र रवानी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि शनिवार को तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार बंदकर आंदोलनकारियो ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तत्काल नियोजन की मांग को लेकर कोलियरी से लेकर सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय तक वार्ता हुआ,पर कोई नतीजा नहीं निकला, देर रात को डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचा, परन्तु मामला यथावत रहा, रविवार को भी शाम तक शव के साथ आंदोलन जारी था,तेतुलमारी पुलिस समेत सीआईएसएफ डटे रहे। देर शाम नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। मृतक का पत्नी रूम्पा देवी,समेत छोटे एक लड़के,एक लड़की है,इनका ससुराल ढांगी कल्याणडीह है, मृतक के मां वृद्ध है, पिता सड़क दुर्घटना मे मौत हो गया था
कोल कर्मी की मृत्यु के बाद परिजन द्वारा तेतुलमरी कोलियरी में शव रखकर नियोजन एवं मुआवजा की मांग को लेकर 30 घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद प्रबंधन द्वारा प्रोविजनल नियोजन दिया गया
धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद
धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…
टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।
