अवैध तरीके से कोयला चोरी को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन,रोड सेल लोडिंग के लिए नही कराया जा रहा कोयला,रात में माइंस से कोयला चोरी, आउटसोर्सिंग,बीसीसीएल प्रबंधक व सीआईएसएफ पर मिली भगत का आरोप मजदूरों ने लगाया
धनबाद।धनबाद बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के तेतुलमारी कोलियरी में संचालित एलएलपी आउटसोर्सिंग माइंस से बीसीसीएल प्रबंधक आउटसोर्सिंग प्रबंधक एवं सीआईएसएफ की मिली भगत से कोयला की चोरी का आरोप लगाते हुए रोड सेल मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए माइंस को बंद कर दिया।बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग और सीआईएसएफ के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया।मजदूर कोयला चोरी में शामिल लोगों पर कार्रवाई और रोड सेल मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने की माँग की।
डंप के सरदार मनोज निषाद ने कहा कि मजदूरों को मैनुअल लोडिंग के लिए बीसीसीएल कोल डम्प में कोयला डंप नही करती है,लेकिन रात के अंधेरे में 14 चक्का हाईवा डायरेक्ट माइंस में ले जाकर लोड किया जाता है एवं उक्त कोयले को डंप में ना गिरा कर कहीं और जगह अवैध तरीके से खपाया जाता है।हम लोगों ने आज दो 14 चक्का हाइवा को रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने गाड़ी लेकर भागने में सफल रहे है।माइंस से लेकर चेक पोस्ट के बीच में दर्जनों सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं इसकी जांच होने से सालों से हो रहे कोयले की चोरी का भंडाफोड़ हो सकता है।लेकिन सभी मिलीभगत से लंबे समय से कोयला चोरी करवा रहे है।जबकि हम मजदूरों को कोयला उपलब्ध नही करा रहे।जब तक कोयला चोरी में रोक,तस्करों पर कार्रवाई और रोड सेल में कोयला उपलब्ध नही कराया जाता काम को बाधित रखेंगे।
Leave a Comment