महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चला धनबाद रेल डिवीजन ने की 3.65 करोड़ की आय, चलीं 76 स्पेशल ट्रेने
धनबाद।धनबाद रेल मंडल ने कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाकर करीब 3 करोड़ 65 लाख रु की अर्निंग की है।DRM कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 76 कुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इनमें से 28 ट्रेनें धनबाद स्टेशन से,डालटनगंज से 08, चोपन से 04, गोमो से 03, पारसनाथ से 03, बरकाकाना से 03, बरवाडीह से 02, गढ़वा रोड से 01, कोडरमा से 01 कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया। साथ ही धनबाद डिविजन होकर 23 कुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।
DRM ने बताया कि कुम्भ को लेकर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने पर ज्यादा फोकस रहा यही वजह है कि धनबाद डिवीजन का लोडिंग में परफॉर्मेंस कम रहा और फ़रवरी माह में धनबाद डिवीजन दूसरे स्थान पर रहा। बिलासपुर डिवीजन का लोडिंग 15.67 एमटी रहा। वही धनबाद डिवीजन का लोडिंग परफॉर्मेंस 15.23 एमटी रहा। इस तरह से धनबाद डिवीजन(. 4) एमटी पीछे है। फिर भी धनबाद डिवीजन यह विश्वास दिलाती है कि मार्च महीने में लोडिंग में फिर से पहले स्थान को बरकरार रखेगी।
Leave a Comment