76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैत्री क्रिकेट मैच में प्रशासन व मीडिया एकादश के बीच गोल्फ ग्राउंड में कराया गया,सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैत्री क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन,प्रशासन ने मीडिया को हराया

धनबाद।धनबाद गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैत्री क्रिकेट मैच जिला प्रशासन एवं मीडिया के बीच आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा माह को लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
मौके पर डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन,सिटी एसपी अजीत कुमार,डीएफओ,एडीएम,एसडीएम सहित मीडिया के लोग उपस्थित रहे।
बेहतर क्रिकेट खेल का प्रदर्शन कर जिला प्रशासन की टीम ने मैत्री क्रिकेट मैच का ख़िताब जीत लिया।यह पूरा मैच 12 – 12 ओवरों के लिए खेला गया।
मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब एसएसपी एचपी जनार्दनन को दिया गया साथ ही उन्हें बेस्ट फील्डिंग का भी पुरस्कार दिया गया।बेस्ट बल्लेबाज का ख़िताब जिला प्रशासन टीम से डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम को मिला।बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिडिया टीम से अमित सिन्हा बेस्ट किपर का पुरस्कार राजीव रंजन को मिला।मिडिया टीम से शानदार बल्लेबाजी के लिए अम्बर कलश को पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार वितरण से पूर्व धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!