बीसीसीएल वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में मजदूरों नेता स्व सकलदेव सिंह की 26वा पुण्यतिथि मनाई गई,

तेतुलमारी । बीसीसीएल वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के दो नंबर भुमिगत खदान के समीप शनिवार को मजदूरों के नेता स्व सकलदेव सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई, राजनीतिक व समाजसेवी वर्ग के लोगो व मजदूरों ने उनकी तश्वीर पर पुष्प अर्पित किया। पुष्प अर्पित करनेवालो मे पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल, सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, उमंग ठक्कर,राणा एसके सिंह,पीओ मोहन मुरारी, अमरेश चौधरी, कृष्णा सिंह आदि शामिल थे।
Leave a Comment