हिलटॉप आउटसोर्सिंग चारदीवारी निर्माण को लेकर गोलीबारी में सात अभियुक्त की गिरफ्तारी

कतरास धनबाद। मधुबन थाना क्षेत्र में विगत 09.01.25 को धर्माबाध ओ०पी तथा मधुबन थाना अंतर्गत घटित गोलीबारी/ बमबारी/ आगजनी पत्थरबाजी की घटित घटना के संदर्भ में अंकित विभिन्न कांडों में संलिप्त विभिन्न अभियुक्तों एवं प्रयोग की गई अवैध हथियार के संबंध में कुछ गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त गुपत सुचनाओं के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु दिनांक- 14.01.25 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, धनबाद के निर्देशन में विशेष छापामारी दल के द्वारा की गई सघन छापामारी के दौरान उक्त कांडों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी अलग अलग स्थानों से की गई। पूछताछ के क्रम में इन सभी नें दिनांक 09.01.25 को धर्माबांध ओ०पी० एंव मधुबन थाना में घटित क्रमवद्ध तरीके से तीनों कांडों क्रमशः मधुबन थाना कांड सं0-01/25, 02/25, एंव 03/25 में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। घटना में इस्तेमाल इनके मोबाईल को भी इनके पास से बरामद किया गया। कांड में संलिप्तता स्वीकार करने पर इन सभी को गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त कारु यादव के भाई वीरेंद्र यादव उर्फ बिलु उम्र -42 वर्ष पिता-स्व० बासुदेव यादव सा०-आशा कोठी खटाल थाना-मधुबन जिला-धनबाद एवं अभियुक्त राम लखन महतो उर्फ राम महतो उम्र 35 वर्ष पिता – सुरेश महतो सा०-बदोरा मधुबन थाना-मधुबन जिला-धनबाद के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक 7.65 mm का देशी पिस्टल, 7.65 mm का 05 जिन्दा गोली एवं एक जिन्दा सूतली बम कारु यादव उर्फ देवेन्द्र यादव के खरखरी बड़ा तालाब के पास स्थित रितु मार्ट काम्पलेक्स में स्थित रमन विश्वकर्मा उर्फ शशि विश्वकर्मा पे० – रामबालक विश्वकर्मा के दुकान से एक 7.65 mm का देशी पिस्टल, 7.65 mm का 05 जिन्दा गोली एवं एक जिन्दा सूतली बम बरामद किया गया तथा जिसके आधार पर मधुबन थाना कांड स0 – 09/25 दिनांक-15/ धारा-25(1-b) a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम दर्ज किया गया है। अब तक मधुबन थाना में अंकित किये गये उपरोक्त सभी कांडों में दिनांक 14/01/2025 को गिरफ्तार कुल 07 अभियुक्तो को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

उपरोक्त घटनाओं के संबंध में अब तक अंकित की गई प्राथमिकी में दिनांक 14/01/2025 को की गई गिरफ्तारी एंव बरामदगी की विवरणी निम्नवत है:-

गिरफ्तारीः-

  1. महेश कर्मकार उम्र-41 वर्ष पे०-स्व० बन्दी कर्मकार सा०-धर्माबांध बस्ती थाना-मधुबन (धर्माबांध ओ०पी०)
  2. रवि विश्वकर्मा उम्र-26 वर्ष पिता-स्व० संजय विश्वकर्मा सा०-बोदरा पो०-खरखरी थाना-मधुबन जिला-धनबाद
  3. अजय पासवान उर्फ़ धनंजय पासवान उम्र 36 वर्ष पिता-स्व० रूप नारयण पासवान सा०-सेनीडीह बस्ती थाना-मधुबन जिला- धनबाद
  4. राम लखन महतो उर्फ़ राम महतो उम् 35 वर्ष पिता – सुरेश महतो सा०-बदोरा मधुबन थाना-मधुबन जिला-धनबाद
  5. शशि कुमार पासवान पिता-गोपी पासवान सा०-कोठीटांड नियर नेहरु हाई स्कूल गोमिया जिला-बोकारो
  6. अधिक यादव उम्र 38 वर्ष पिता-मोदन यादव सा०-इस्लाम नगर (अलीगंज) थाना-चंद्रदिप जिला-जमुई वर्तमान-बदोरा कॉलोनी थाना-मधुबन जिला-धनबाद
  7. वीरेंद्र यादव उर्फ़ बिलु उम्र 42 वर्ष पिता-स्व० बासुदेव यादव सा०-आशा कोठी खटाल थाना-मधुबन जिला-धनबाद

बरामदगीः

  1. 7.65 mm का एक देशी पिस्टल
  2. 7.65 mm का 05 जिन्दा गोली
  3. एक जिन्दा सूतली बम
  4. मोबाइल कुल3
  • Related Posts

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद

    धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया                                      कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया  इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।

    धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद

    कुख्यात आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मौत,धनबाद पुलिस यूपी रवाना

    झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई: राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

    झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई: राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

    राजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना

    राजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना

    मोडीडीह कोलयरी कार्यालय में निलंबन रद्द करने व झूठा मुकदमा उठाने की मांग को लेकर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन

    मोडीडीह कोलयरी कार्यालय में निलंबन रद्द करने व झूठा मुकदमा उठाने की मांग को लेकर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन
    error: Content is protected !!