हिलटॉप आउटसोर्सिंग झड़प मामले में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने समेत पांच मांगों को लेकर आजसू ने दिया धरना

धनबाद कतरास । बीसीसीएल एरिया 03 बाबुडीह ने संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में पिछले दिनों 9 जनवरी को हुए झड़प मामले में गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पर मुकदमा करने का विरोध आजसू ने किया है।सांसद कार्यालय में की गई आगजनी,बाघमारा एसडीपीओ पर हमला एवं सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर झूठा मुकदमा करने के विरोध में आजसू पार्टी ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। धरनार्थियों ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रैयतों विस्थापितों के जमीन पर बीसीसीएल के गुंडों द्वारा जमीन कब्जा बंद करो,हिल टॉप कंपनी को ब्लैक लिस्ट करो,रैयत विस्थापित पर झूठा मुकदमा बंद करो सांसद के आवासीय कार्यालय को जलाने वाले दोषी कारू यादव को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की गई।
आजसू पार्टी के प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो ने कहा कि सांसद पर दर्ज किया गया मुकदमा झूठा है अगर मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तो आंदोलन और तीव्र किया जायेगा। आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर धरना दे रही है मांगे अगर नहीं मानी गई तो सदन तक की लड़ाई आजसू पार्टी लड़ेगी।
Leave a Comment