नव वर्ष 2025 का शुरुआत श्रद्धालु भगवान के दर्शन के साथ कर रहे,

धनबाद कतरास। चीताही स्थित रामराज मन्दिर में श्रद्धालु की उमड़ी भीड़,बोटिंग का भी ले के पिकनिक स्थल,मंदिरों में आज श्रद्धालुओं और सैलानियों की भीड़ उमड़ी है।साल की शुरूआत श्रद्धालु भगवान के दर्शन के साथ किये है।चिटाही स्थित रामराज मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ साल के पहले दिन उमड़ी।पूजा अर्चना के साथ अपने लोगो के लिये प्रार्थना किये।वही बोटिंग का भी मजा लोग लिए।
रामराज मन्दिर में जिले के साथ साथ अन्य जिलों के श्रद्धालु पहुँचे
वही मन्दिर पहुँचे श्रद्धालुओं ने कहा कि साल की शुरूआत भगवान की पूजा अर्चना के साथ किये है।सभी लोगो के अच्छे लिये भगवान से प्रार्थना किये है।
Leave a Comment