

कतरास।श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति योगेश्वर मोड में आज भव्य भंडारा रूम का ढलाई कार्यक्रम का शुभारंभ जमुआटांड पंचायत के मुखिया निरंजन गोप के द्वारा पहला कढ़ाई ढलाई मशाला देकर किया गया साथ ही साथ श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष ओपिन गोप के द्वारा पूजा पाठ कर ढलाई कार्यश आरंभ किया गया ढलाई को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर महतो सचिव गोविंद प्रसाद रवानी रामदेव महतो छोटन राजा गणेश महतो सीताराम दास गौतम महतो केवल दर्शन माता रानी के भक्तों का योगदान रहा