धनबाद।– धनबाद जिले के झरिया नगर निगम के वार्ड 37 अंतर्गत खास झरिया में भवन प्रमंडल विभाग की ओर से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।जेसीबी मशीन से सड़क को उखाड़ दिया गया है।सड़क क्षतिग्रस्त करने की जानकारी पाकर भाजपा झरिया विधायक रागनी सिंह ने स्थल का निरीक्षण की।निर्माणाधीन सड़क को क्षतिग्रस्त करने पर गुस्सा जाहिर की।विभाग को फोन कर सड़क क्षतिग्रस्त करने वालो पर कार्रवाई करने की माँग की।
वही विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोग बख्शे नहीं जायेंगे। यह सड़क आम लोगों के सुविधा के लिए बनाई जा रही थी। विपक्ष को झरिया में जो विकास कार्य हो रहा है उन्हें रास नहीं आ रही है।आमजनों सुविधा के लिए सड़क बन रहे सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस दौरान विधायक ने झरिया के लोगों से अपील कि ऐसे असामाजिक तत्व जो सामाजिक कार्यों को बाधा पहुंचाते हैं और आपके क्षेत्र में पहुंचते है तो उसे सबक सीखने का काम करे।विभाग को भी जाँच कर कार्रवाई करने की माँग किये है।