धनबाद बीसीसीएल के नाम पर रजिस्टर्ड 1885 वाहनों के कागजात फेल, परिवहन विभाग ने जारी किया नोटिस
धनबाद।भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल पर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का बड़ा आरोप लगा है। जिला परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीसीसीएल को नोटिस जारी किया, जिसमें 1800 से अधिक गुड्स व्हीकल और 85 से अधिक सवारी वाहनों के कागजात फेल हैं एवं उनके संचालन में कई तरह की अनियमितता पाई गई है।
परिवहन विभाग की जांच में यह सामने आया कि BCCL द्वारा संचालित वाहनों की संख्या लगभग 1900 के करीब है, लेकिन उनमें से कई वाहनों का रिन्यूवल एवं कर अदायगी नहीं की गई थी। इसे सरकार को भारी राजस्व हानि का कारण बताया जा रहा है।
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि BCCL के लगभग 1900 वाहन में पंजीकरण फेल और कर भुगतान नहीं है। जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है प्रबंधन को 10 मार्च तक स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस जारी की गई है।
Leave a Comment