आउटसोर्सिंग पैच से हो रही कोयला चोरी पर रोक लगाने को लेकर  सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय मे तेतुलमारी कोलडंप के असंगठित मजदूरों के प्रतिनिधि ने महाप्रबंधक से किया वार्ता

कतरास।तेतुलमारी कोलियरी के आउटसोर्सिंग पैच से हो रही कोयला चोरी पर रोक लगाने को लेकर सोमवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय मे तेतुलमारी कोलडंप के असंगठित मजदूरों का महाप्रबंधक के साथ वार्ता हुई, जिसमे महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद ने सीसीटीवी का फुटेज की जांचकर वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही। चोरी रोकने के लिए गोल पोस्ट भी लगाया जाएगा। डंप में असंगठित मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। रविवार को कि तेतुलमारी कोल डंप के असंगठित मजदूरों ने डंप के समीप से हो रही कोयला चोरी पर रोक लगाने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आया था, उनलोगों ने सीआईएसएफ के जवान एवं आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर कोयला चोरी करने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद वहां प्रबंधन के दिए गए आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था। वार्ता में प्रबंधन की ओर से एजीएम के के सिंह, ए आलमगीर, पीओ एसके दास के अलावा असंगठित मजदूरों में अध्यक्ष फेंकू नए षाद, अशोक ठाकुर, मनोज निषाद, कुंदन रजक, भीम पासवान, अजीत रवानी आदि शामिल थे।

तेतुलमारी सोमवार को पाण्डेडीह छह नंबर बस्ती के समीप कतरास सीआईएस‌एफ और तेतुलमारी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर करीब आठ टन अवैध कोयला जप्त किया। जप्त कोयले को उठाकर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन को सौंप दिया। बताया जाता है कि इन दिनों अवैध कोयले का कारोबार धडल्ले से हो रही है।दिन के उजाले में कोयले की कटाई करते हैं और शाम ढलते ही उसे गणतब्य के लिए भेज देते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!