तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने युवक को चपेट में लिया,हुई मौत,परिजनों ने सड़क को जाम कर न्याय की लगाई गुहार,पुलिस पर वाहन और ड्राइवर को छुपाने के लगाया आरोप
धनबाद ।धनबाद जिले के झरीया थाना क्षेत्र के बनियाहीर मार्ग में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने युवक को चपेट में लिया।आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद युवक को SNMMCH रेफर कर दिया गया।जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।युवक को टक्कर मारने के बाद पिकअप लेकर ड्राइवर भाग निकला।
परिजन घटना के बाद झरिया मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया।
वही मृतक युवक की माँ ने कहा कि पुलिस पिकअप वाहन और ड्राइवर को छुपा दी है।उसके बेटे का जान चला गया और पुलिस न्याय देने के जगह पिकअप वाहन और ड्राइवर को बचाने में लगा है।उसे न्याय चाहिए।
Leave a Comment