ग्रामीण रैयतों और देवप्रभा आउटसोर्सिंग कम्पनी के बीच खूनी संघर्ष, रैयत जमीन पर ओबी डम्प करने को लेकर ग्रामीण कर रहे आंदोलन, आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने रैयतों पर किया हमला,गोली बम से दहला क्षेत्र,दर्जनों बाइक को किया आग के हवाले
धनबाद। झरिया में बीसीसीएल अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनियो की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है।रैयतों को बिना विश्वास में लिए काम शुरू कर देना या बिना अनुमति कोयला,ओबी डम्प करना आम बात हो गई है।विवाद हिंसक झड़प का रूप ले ले रही है।
बीसीसीएल जिनागोड़ा कुजामा में देवप्रभा आउटसोर्सिंग कम्पनी संचालित है।जहां कम्पनी द्वारा ग्रामीणों के जमीन पर ओबी डम्प कर दिया जा रहा है।इसे लेकर ग्रामीणों ने बीसीसीएल अधिकारी से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई।लेकिन कोई कार्रवाई नही किया गया।
पिछले कुछ दिनों से गोल्डन पहाड़ी बेल धौड़ा के ग्रामीण कम्पनी के काम को बाधित करते हुए आंदोलन कर रहे है।
आज प्रबंधन और रैयतों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।जिसमे दर्जनों बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।वही कम्पनी के हाइवा,होलपेक वाहन को ग्रामीण क्षतिग्रस्त कर दिए।
इस दौरान बमबाजी गोलीबारी किया गया।मौके पर स्थिति भगदड़ की बन गई।घटना में कई ग्रामीण महिला पुरुष घायल हुए है।वही तीसरा ओपी प्रभारी सुमन कुमार भी घायल हो गये है।
कई थाना की पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है।
Leave a Comment