धनबाद जिला के राजगंज थाना क्षेत्र में दिलीप व उज्ज्वल अवैध कोयला को पिकअप द्वारा भेज कर मालामाल

कतरास।राजगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों दिन का उजाला खत्म होते ही उज्जवल व दिलीप का कार्य प्रगति शुरू हो जाती है अवैध कोयला को पिकअप भेन में लोड कर बरही भेजा जा रहा है
पूरी रात भर में लगभग दर्जनों की संख्या में पिकअप भेन इस क्षेत्र से अवैध कोयला निकलती है।*
आसपास के थाना क्षेत्रों से आने वाले साईकल व मोटरसाइकल को रोक कर दिन में दिलीप व उज्ज्वल अवैध कोयला की खरीदारी करते हैं,*
दिन भर कीखरीद की गई अवैध कोयला को ये दोनों अलग-अलग स्थानों पर रखवाते है और रात होते ही छोटी छोटी गाड़ियों में भर कर एन एच रोड होते हुए बरही भेजते हैं
Leave a Comment