हिलटॉप आउटसोर्सिंग झड़प मामले पुलिस को दूसरे पक्ष पर कार्रवाई शुरू
धनबाद जिले के धर्माबाँध ओपी क्षेत्र हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुए हिंसक झड़प,SDPO बाघमारा पर हमला मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष शेख गुड्डु व डब्लू अंसारी के समर्थकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिलटॉप आउटसोर्सिंग हिंसक झड़प मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है। नामजद अभियुक्त शेख मोबिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।खरखरी निवासी शेख मोबिन अपने ससुराल भुरूँगीया में छिपा था।जिसे पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।साथ एक पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस को जब्त किया है।
ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शेख मोबिन दूसरे पक्ष के शेख गुड्डू व शेख डब्लू गुट का सदस्य है।
हिलटॉप घटना मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।70 से 80 नामजद अभियुक्त एवं अप्राथमिक अभियुक्तों की पुलिस को अभी भी तलाश है और लगातार छापामारी जारी है।हिंसक झड़प मामले में अब तक 12 FIR दर्ज चुके है।
बता दें कि मधुबन की घटना 9 जनवरी की है।धर्माबांध ओपी तथा मधुबन थाना अंतर्गत वर्चस्व को लेकर बम बाजी गोली बारी आगजनी एवं बाघमारा एसडीपीओ पर पथराव किया गया था।
Leave a Comment