जमसं के केंद्रीय कोषाध्यक्ष हर्ष सिंह ने सिजुआ महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद से कोल कर्मी से जुड़े समस्या को लेकर वार्ता किया।

4522237142718668694.jpg)

बीसीसीएल कर्मियों की समस्या से जुड़ी 12 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को जमसं के केंद्रीय कोषाध्यक्ष हर्ष सिंह ने सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद के साथ वार्ता किया। उनकी मांगों में सिजुआ क्षेत्र के अंतर्गत सभी कोलियरी डिस्पेंसरी में चिकित्सक बहाली करने व समुचित दवा की व्यवस्था उपलब्ध कराने, सिजुआ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कोलियरी के हाजिर घरों के समीप पार्किंग व पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने एवं कोलियरी कार्यालय की स्थिति जर्जर है उसकी मरम्मति कराने आदि मांगे शामिल है। समस्या सुनने के बाद महाप्रबंधक शीघ्र समाधान करने की बात कही। वार्ता में प्रबंधन की और से एपीएम चंदन श्रीवास्तव के अलावा यूनियन के सारंगधर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, ताहिर अंसारी, युसूफ अंसारी, कलीम खान, मनोज पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी, अरुण दुबे,दिवाकर सिंह,शिवा मल्लाह, संजय पांडेय आदि शामिल थे।
Leave a Comment