हिलटॉप राइज आउटसोर्सिंग में आग से झुलसे कर्मी की मौत पर बिहार जनता खान मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव ने खड़े किये सवाल,आउटसोर्सिंग मालिक और जीएम पर मनमानी के कारण मौत होने की कही बात,डीसी और डीजीएमएस से कार्रवाई का किया मांग

कतरास धनबाद बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत कनकनी में संचालित हिलटॉप राइज आउटसोर्सिंग में बीते दिनों पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान की मौत आग में झुलसने के कारण हो गया था।प्रबंधन द्वारा आग रहित स्थान में जाकर ओबी हटाने का कार्य दिया था।कार्य के दौरान ओबी पीसी मशीन शीशा को तोड़ अंदर आ गया था।आग में गम्भीर रूप झुलस गया था।बोकारो में इलाज के दौरान मौत हो गया था।
वही इसे लेकर बिहार जनता खान मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव रत्नेश कुमार ने बीसीसीएल ओर डीजीएम और धनबाद डीसी को ट्वीट कर किया कारवाई की मांग किया है।अपने ट्विट में लिखा है कि हिलटॉप हाई राइस आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक आलोक अग्रवाल और महाप्रबंधक अंजय सिंह के मनमानी ओर लापरवाही के कारण अग्नि युक्त कोयला स्लाइड से झुलसे से कर्मी मुन्ना चौहान की मौत हो गई थी।
कंपनी ने कर्मियों को कोई भी सेफ्टी नहीं दिया है बिना सेफ्टी के कर्मियों से महाप्रबंधक अंजय सिंह दबंगता के बल पर करवा रहे काम ओर नियमो को तख्त पे रख कर कम्पनी चलाया जा रहा है।इसलिये अपने स्तर से संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का कृपा करे।
Leave a Comment