अनियंत्रित होकर कार पुल से नीचे गिरा,महिला की हुई मौत,कार में सवार तीन अन्य हुआ घायल

धनबाद झरिया। के तीसरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि झरिया से बलियापुर की ओर जा रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर तीसरा थाना के पास पुल के नीचे गिरी बताया जा रहा है झरिया ऊपर कुल्ही से परिवार जयरामपुर स्थित घर लौट रहा था तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई, शलमा प्रवीण उम्र लगभग 26 साल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरो ने सभी तीनों घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी तिसरा थाने को सूचना दी गई।काफ़ी मशक़्क़त के बाद कार को भी बाहर निकाल लिया गया । शलमा प्रवीण का लगभग 3 वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था, जयरामपुर मोड़ के समीप ससुर मुख्तार का जूते की दुकान है । घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। थाना प्रभारी सुमन कुमार कागजी कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
Leave a Comment