अखिल भारतीय किन्नर समाज अधिवेशन देश के हर राज्य से पहुँचे किन्नर समुदाय,हुआ महाजुटान,रोटी परम्परा के तहत सभी के लिये मांग रहे दुवा

कतरास।धनबाद में किन्नर समुदाय का महाधिवेशन हो रहा है।2 जनवरी से 10 जनवरी तक यह अधिवेशन चलेगा।इस अधिवेशन में देश के सभी राज्यो से किन्नर शामिल हो रही है।
नावाडीह में यह अधिवेशन दो जनवरी से शुरू हक़ है।किन्नर अधिवेशन में शामिल हुई किन्नर समुदाय के सदस्य इसे लेकर काफी खुश उत्साहित है।लगभग 5 हजार किन्नर शामिल हुए है।

वही अधिवेशन में आई किन्नर समुदाय के सदस्यों ने कहा कि उनका समाज सभी के लिये दुवा करता है।इस अधिवेशन खास पूजा पास्टा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी।जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके व उनके परिवार के लिए खास पूजा कर ब्लेसिंग दी जायेगी।7 जनवरी को शोभायात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी।यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में भारी उत्साह है।सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगी हैं।धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम हो रहा।किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने के स्टॉल की व्यवस्था की गयी है।

वही उनकी परम्परा जिसे रोटी कहा जता है।इसके तहत वे अपने समाज के सभी लोगो के साथ अन्य लोगो के लिये दुवा करती है।सभी का अच्छा हो।सभी अच्छे से रहे।झारखण्ड, धनबाद तरक्की करे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!