पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस पब्लिक क्रिकेट श्रृंखला का समापन, गोल्फ क्रिकेट क्लब ने फाइनल जीता

कतरास ।धनबाद की जनता तथा पुलिस के बीच सामंजस्य को बढ़ाने तथा युवाओं में खेल भावना, अनुशासन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस लाइन केंद्र में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का आज समापन हो गया। शहीद एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा के 34वें पुण्यतिथि के दिन आज फाइनल मैच खेला गया।इस क्रिकेट श्रृंखला में पब्लिक से गोल्फ क्रिकेट क्लब की टीम विजेता बनी।वही सुदामडीह की टीम उपविजेता रही। इस पुरे क्रिकेट श्रृंखला का प्लेयर ऑफ़ सीरीज का ख़िताब गोल्फ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मिथलेश को मिला।
शहीद एसपी रणधीर वर्मा की धर्मपत्नी प्रो. रीता वर्मा के हाथों विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किया गया।
मौक़े पर सिटी एसपी अजित कुमार एवं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रो. रीता वर्मा ने कहा कि एसपी शहीद रणधीर वर्मा एक खिलाड़ी भी थे और क्रिकेट में उनकी काफ़ी रूचि रही थी। धनबाद के युवा उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े यही शहीद रणधीर वर्मा की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सिटी एसपी ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए प्रेरणा का दिन है।यह दिन हमें सिखाता है कि जिस सेवा भाव में हम आए हैं अगर हमें शहीद भी होना पड़े तो यह हमारे लिए गौरव की बात है।
बता दें कि इस क्रिकेट श्रृंखला में धनबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्र से पुलिस और जनता के बीच से टीम का चयन किया गया था।जिसमे हरेक विधानसभा से पुलिस की एक और जनता के बीच से दो टीम का चयन किया गया था. कुल 18 टीमें खेली जिसमे पुलिस की छह और जनता के बीच से 12 टीम खेल रही थी. सेमी फाइनल में धनबाद पुलिस टीम पहुंची थी।
Leave a Comment