जनसमस्या को लेकर लेकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बीसीसीएल एरिया 5 क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक सिजुआ क्षेत्र से वार्ता किए

तेतुलमारी।
समर्पण एक नेक पहल संस्था के सदस्यों के द्वारा दिए आवेदन के आलोक में सिजुआ क्षेत्र में हो रही जनसमस्याओं पर टुंडी विधायक एवं संस्था के संरक्षक मथुरा प्रसाद महतो ने सिजुआ महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद से वार्ता किया। सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने विधायक को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।वार्ता में महतो ने कहा कि चंदौर पहाड़ी,जीरोसिम, सोनार बस्ती , तेतुलमारी,खास सिजुआ आदि जगहों पर करिब तीन महीनों से पिटवाटर की सफ्लाई बंद रहने से लोगो को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे तत्काल पानी कि समस्या का समाधान होना चाहिए। वहीं बासजोड़ा डेको आउटसोर्सिंग से ओबीआर डंपिंग से उड़ने वाले डस्ट से चंदौर पहाड़ी,सोनार बस्ति, तेतुलमारी,खास सिजुआ,जोगता,तेतुलमुडी, बेलदारिया सहित अन्य स्थानों के ग्रामीणों को सांस की बीमारी,डस्ट एलर्जी व अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे है।तेतुलमारी कोलियरी के अंसगठित मजदूरो को पर्याप्त मात्रा में रोड सेल का कोयला नही मिलने से असंगठित मजदूरो के समक्ष रोजी रोटी के लाले पड़ गए है। विधायक ने कहा कि तत्काल सभी समस्याओं का समाधान पर पहल किया जाए। उन्होंने कहा आगमी 6 जनवरी को फिर से हम समस्या का समाधान का समिक्षा अपने से करेंगे। महाप्रबंधक ने पानी कि समस्या पर कहा कि तत्काल पुराने बोर हॉल का सफाई करवाया जाएगा अगर बोरहोल सही रहा तो बहुत जल्द पानी का समाधान हो जाएगा। वंही ओबिआर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि डस्ट ना उड़े उसके लिए जल्द से जल्द कोई पहल किया जाएगा।वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद,कार्मिक प्रबंधक चंदन श्रीवास्तव संस्था के दिपेश चौहान,धिरज सिंह जबकि ग्रामीणों की ओर से छोटु सिंह,राजू मल्लाह,मनोज निषाद ,मंटू महतो, रिजवान क्रांतिकारी,मनोज महतो,लखन यादव,डी के सिंह आदि उपस्थित थे।
Leave a Comment