तेतुलमारी। धनबाद काको आठ लेन सड़क पर रंगुनी के समीप दो लग्जरी‌ कार  में जोरदार टक्कर, एयर बैग खुलने से कार सवार को आंशिक चोट

कांको से गोल बिल्डिंग एट लेन सड़क मार्ग के रंगुनी पेट्रोल के समीप सोमवार को दोपहर लग्जरी‌ कार संख्या (काला) जेएच 10 बीटी 5560 तथा (उजला) जेएच 10 सीजे 0313 लग्जरी‌ कार  में जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें  दोनों कार मे सवार को आंशिक चोटे आया। दुर्घटना के बाद काला कार का एयर बैग खुला, टक्कर इतना भयावह था कि काले रंग का लग्जरी‌ कार असंतुलित होकर चारों पाहिया उपर हो गया , जबकि उजला रंग के लग्जरी‌ कार का पीछे का बायां साईड का एक पहिया खुलकर  करीब 70 फीट दूर चला गया। इस दुर्घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद एट लेन पर राहगीरों की भीड़ लगा रहा। ईस्ट बसुरिया पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर ओपी ले आया

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!