आकाशकिनारी में अवैध खनन नहीं रुका तो कभी भी धरती में समा जाएगी आकाश किनारी के ग्रामी

कतरास : कतरास क्षेत्र के आकाशकिनारी बस्ती के नागरिकों का आखिरकार
अवैध उत्खनन के खिलाफ गुस्सा फूट ही गया. सिस्टम से नाराज व आक्रोशित नागरिकों ने कतरास थाना को चीख-चीख कर बता ही दिया कि साहब आकाशकिनारी में अवैध उत्खनन हो रहा है. इसे बंद करवाइए।

नागरिकों ने कतरास थानेदार को लिखित शिकायत देते हुए आकाशकिनारी बस्ती में अवैध उत्खनन को बंद करने की मांग की है. रैयत और मूलनिवासियों ने अवैध उत्खनन के कारण भूधंसान होने की संभावना भी व्यक्त की है जिससे उनकी जिंदगी खतरे में है. नागरिकों ने दावा किया कि बाहर से मजदूरों को बुलाकर बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

कार्रवाई के नाम पर आज तक होती रही है खानापूर्ति, नहीं लगता है अवैध कारोबार पर लगाम

आपको बता दे कि कतरास क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध उत्खनन की खबरें पुरानी हो गई हैं.
समय-समय पर कार्रवाई भी होती है लेकिन फिर जोरों शोरों से अवैध कोयला का कारोबार में रफ्तार पकड़ लेती है.

हाल ही में उपमहानिरीक्षक ने थाना प्रभारी को अवैध खनन एवं भंडारण पर कार्रवाई करने का दिया है निर्देश

अभी हाल ही में धनबाद पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने समीक्षा बैठक के दौरान थाना प्रभारियों को खनिज संपदाओं के अवैध खनन और भंडारण करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
फिर भी कोयला का अवैध खनन होना बीसीसीएल, सीआईएसएफ और स्थानीय प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रही है. कोयला तस्कर स्थानीय प्रशासन को गुमराह कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार कौन अंजाम दे रहे हैं.

सूत्रों की माने तो आकाशकिनारी के अलावा कई क्षेत्रों में अवैध माइनिंग धड़ले से चल रही है.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!