धनबाद। धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र एनएच 32 धरकीरो में टमाटर लोड पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना में ड्राइवर घायल हो गया।टमाटर लोड पिकअप वैन पलटी मारते ही आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुँच गए।कुछ ग्रामीण महिला सड़क में बिखड़े टमाटर को उठाने लगी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पुलिस पहुँच गईं।सड़क में बिखड़े टमाटर को उठाने से रोकते हुए दूर किया।पुलिस के समय पर पहुँचने के कारण टमाटर लूटने से बच गया।
पुलिस पिकअप वैन जब्त कर थाना ले गई।वही घायल ड्राइवर को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया।