कतरास ।धनबाद बीसीसीएल विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है।केंद्रीय कोयला मंत्रालय के एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कतरास क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रभात फेरी कतरास क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी और ट्रेड यूनियन के नेताओं ने संयुक्त रूप से निकाल क्षेत्र का भ्रमण किया । प्रभात फेरी के दौरान प्लास्टिक को विनाशक पदार्थ बताते हुए स्लोगन बोलकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर पारसनाथ उद्यान में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने पर बल दिया।
वही बीसीसीएल कतरास क्षेत्र जीएम ने कहा कि हम एवं हमारा समाज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर अपनों के साथ-साथ आने वाले पीढि़यों का जीवन को खतरे में डालने का काम कर रहे है ।प्लास्टिक उपजाऊ भूमि को बर्बाद करने के साथ-साथ जल में रहने वाले मछलियों एवं जीव जंतुओं को भी नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है। सभी से अपील है कि प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करे। एक पेड़ मां के नाम के साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हम सभी को आगे कदम बढ़ाने की जरूरत है।