




तेतुलमारी मशीनों से हो रही डीजल की चोरी पर रोकने को लेकर शुक्रवार को डंफर ऑपरेटर ने शुक्रवार को वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय मे प्रभारी पीओ के साथ वार्ता किया। आपरेटरों ने कहा की मशीनों में डीजल भरने के बाद जब परियोजना चली जाती है तभी अपराधी तत्व के लोग उक्त वाहन को बीच मार्ग खड़ा कर डीजल निकलना शुरू कर देता है, विरोध करने पर चालको के साथ मारपीट करता है। जिसके बाद प्रबंधन उल्टा चालकों को दोषी ठहरा कर उसपर कार्रवाई कर देता है,यहां तक की अपराधी मशीनों में लगी जरूरी पार्ट्स को भी अपराधी खोलकर ले जाते हैं जिससे कर्मी अपने आप को असुरक्षित समझते हैं। समस्या को सुनने के बाद प्रबंधक जयंत कुमार ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है, जिस मशीन से डीजल चोरी होगी उसपर जांच पडताल कर आपरेटर पर कार्यवाई किया जाएगा। वार्त में अभियंता बीके महतो, के अलावा ने वर्तमान पार्षद छोटू सिंह, सुनील महतो, उस्मान अंसारी, कमल हरिजन,आतिक खान,तिलकेश्वर नायक, अजय प्रसाद चौहान, संजय ठाकुर, उपास चौहान, शिव शंकर चौहान,हिदायत अंसारी आदि शामिल थे।