

कोयले की कालिख में लिपटी लापरवाही, डीसी रेल लाइन पर जान का जोखिम
जोगता और लोयाबाद के मध्य डीसी रेल लाइन के पास धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, कभी भी हो सकता है बड़ा रेल हादसा
जोगता से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां डीसी रेल लाइन के आसपास हो रहा अवैध खनन अब सीधे रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। लगातार हो रहे अवैध खनन से न सिर्फ ज़मीन की स्थिरता प्रभावित हो रही है, बल्कि बड़ा रेल हादसा भी कभी भी हो सकता है।
जोगता और लोयाबाद के मध्य डीसी रेल लाइन के समीप अवैध खनन का धंधा न सिर्फ खुलेआम चल रहा है, बल्कि अब माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो प्रशासन को भी चुनौती देने लगे हैं।अब केवल ज़मीन के नीचे कोयला निकालने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह प्रशासन की नाक के नीचे माफियाओं के बेखौफ संचालन का प्रतीक बन चुका है।अब इस अवैध खनन पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो न सिर्फ ज़मीन धंसेगी बल्कि पूरे तंत्र की साख भी।