धनबाद ।धनबाद साइबर पुलिस NCRP में दर्ज सिम के माध्यम साइबर ठगी करने वाले गिरोह पर लगातार छापेमारी कर रही है।साइबर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। एक्सिस बैंक का अधिकारी बता KYC अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करनेवाले जीतू रविदास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बर डंगाल गांव से की गई है। आरोपी के पास से तीन मोबाईल और पांच सिम कार्ड बरामद किया है।
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि आरोपी के पास से बरामद हुआ सिम के विरुद्ध NCRP पोर्टल पर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज है। जिसके अकॉउंट नंबर को खंगालने पर यह सामने आया कि आरोपी के द्वारा यूपी के एक व्यक्ति से 49 हजार 980 रु तघा बिहार के एक व्यक्ति से 37 हजार 873 रु की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया। उन्होंने बताया एसएसपी के निर्देशानुसार छापामारी टीम का गठन कर पकड़ा गया। गिरफ्तार साइबर ठग बर डंगाल चिरकुण्डा का निवासी है।