धनबाद।धनबाद जिले के गोविंदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगभग 1 करोड़ रुपये के मूल्य के सोना, चांदी, हीरे के आभूषण और नकदी के साथ एक आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिले से अकरम खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अकरम खान के पास से राडो कंपनी की दो डायमंड वॉच, एक टाइटन वॉच और दो लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं। बतादे की 19 मार्च 2024 को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुई एक बस से हुई चोरी की घटना घटी थी, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने बताया कि कोलकाता से मुजफ्फरपुर जा रहे मो. तिर्जरहमान नामक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए सोने, चांदी और हीरे के गहने लेकर यात्रा कर रहे थे। न्यू मा तारा फैमिली रेस्टोरेंट के पास जब बस रुकी, तो तिर्जरहमान और उनके बेटे ने होटल में खाना खाने का निर्णय लिया। इसी दौरान, बस में रखा उनका गहनों से भरा बैग अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। वही चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज कर एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। धनबाद पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने मध्यप्रदेश धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र में छापा मारा। जहां से अकरम खान की निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों को बरामद किया गया। वही गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अकरम खान ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। उसकी गिरफ्तारी से न केवल 19 मार्च की चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि यह भी पता चला कि वह अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल हो सकता है।
धनबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी: गोबिंदपुर से चोरी एक करोड़ के गहनों नगद सहित आरोपी अकरम खान गिरफ्तार
धनबाद शहर की लाइफलाइन गया पुल पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण,विधायक राज सिन्हा भी रहे मौजूद
धनबाद। धनबाद शहर की प्रमुख जीवनरेखा कहे जाने वाले गया पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जाम की स्थिति…
टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया कतरास ।जमुआटांड पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां पोषण माह मनाया गया जिसमें मुखिया निरंजन गोप ने पोषण से संबंधित हर बिंदु वं पहलू पर बातचीत किया इस कार्यक्रम में पोषण वं अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 7 गोद भराई वं 6 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रशांत ,टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर नितेश, टाटा स्टील फाउंडेशन की पोषण टीम एवं बाघमारा से लेडिस सुपरवाइजर किरण कुमारी और CHO मीरा कुमारी मौजूद आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी मंजू देवी अनीता देवी अफसाना खातून मत्स्यगंधा देवी स्वास्थ्य सहिया दीदी कपूर देवी अनीता देवी पार्वती देवी समाजसेवी राजू मंडल सुशील कुमार सिंह सनीचर सिंह एवं दर्जन ऑन महिलाएं उपस्थित थी।
